Use your ← → (arrow) keys to browse
आईपीएल 10 (IPL 10) में दिल्ली डेयर डेविल्स ने अभी तक अपना पहला मैच नहीं खेला है, लेकिन टीम के दो खिलाड़ियों के लिए यह बहुत भावुक क्षण है। गुरुवार को टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के पिता का निधन हो गया। अब मोहम्मद शमी ने अपने पिता को याद करते हुए फेसबुक पर बहुत भावुक पोस्ट लिखी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वालिद की कब्र खोदना कितना मुश्किल अहसास होता है।
मोहम्मद शमी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘वह लम्हा बहुत मुश्किल होता है जब कोई अपने वालिद की कब्र खोदता या बनाता है। मिस यू पापा और शुक्रिया उस शख्स को जिसने यह तस्वीर मुझ तक पहुंचाई।’ शमी को यह तस्वीर उनके किसी फैन ने भेजा है। बता दें कि मोहम्मद शमी के पिता का निधन इसी साल जनवरी में हार्ट अटैक के कारण हो गया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse