भारत और इजराइल के बीच बड़ा रक्षा सौदा, दो अरब डॉलर खर्च कर भारत खरीदेगा 560 मिसाइलें

0
रक्षा सौदा

पीएम मोदी के इजराइल दौरे से पहले गुरुवार को भारत ने इजराइल के साथ 2 अरब डॉलर का बड़ा रक्षा सौदा किया है।जिसके तहत वह भारत को मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा। सतह से हवा में मार करने वाली ये आधुनिक मिसाइल (SAM) 70 किलोमीटर तक की दूरी में एयरक्राफ्ट, मिसाइल और ड्रोन को ध्वस्त करने में सक्षम है। पीएम मोदी की जुलाई में होने वाली इजराइल यात्रा से पहले ये रक्षा सौदा बेहद अहम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  भड़काऊ भाषणों पर चुनाव आयोग ने दी पार्टियों को नसीहत, पढ़िए क्या कहा

इजराइल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस घोषणा के तहत भारत को मध्यम श्रेणी के सतह से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति करेगा, साथ ही सामने आई जानकारी में मालूम चला है कि इजराइल को करीब दो अरब डॉलर का उसका सबसे बड़ा रक्षा ठेका मिला है। इस जानकारी में ये भी बताया गया है कि इसके रक्षा सौदे के साथ ही वह लंबी दूरी की हवाई और मिसाइल रक्षा प्रणाली की भी आपूर्ति करेगा।

इसे भी पढ़िए :   ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, कहा भटकाव टालने के लिए इस्तीफा जरूरी

रक्षा सूत्र बताते हैं कि ये बड़ा करार डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) के बीच सैम सिस्टम से लैस मीडियम रेंच की बराक-8 की 560 मिसाइल और 16 लॉन्चर्स का है।

इसे भी पढ़िए :  बुलंदशहर कांड : संसद में गूंजेगा मामला, BSP-BJP ने मांगा अखिलेश का इस्तीफा

मोदी की अध्यक्षता में हुई केबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (सीसीएस) ने फरवरी में साफ कर दिया था कि सेना के लिए एमआर- सैम प्रोजेक्ट की कुल लागत 16830 करोड़ की होगी इसमें से ये 1,500 करोड़ रुपये की यह पहली किश्त है।