IND vs ENG: दूसरा टी-20, के एल राहुल को छोड़ बाकी सारे बल्लेबाज फ्लॉप, इंग्लैंड को 145 रनों का लक्ष्य

0

दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड के समक्ष जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा है । भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। मनीष पांडे (30) को टाइमल मिल्स ने बोल्ड कर भारत को पांचवां झटका दिया। लोकेश राहुल (71) का विकेट जॉर्डन ने उस वक्त लिया, जब वे जम चुके थे।

इसे भी पढ़िए :  Rio Breaking: महिला तीरंदाज बोमबायला देवी राउंड ऑफ 32 में पहुंची

आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या(2) और अमित मिश्रा (0) रन आउट हुए। जबकि महेंद्र सिंह धोनी (5) जॉर्डन की गेंद पर बोल्ड हुए। इससे पहले आदिल राशिद ने युवराज सिंह (4) का विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया। उन्होंने सुरेश रैना (7) को भी सस्ते में लौटाया था। जॉर्डन ने विराट कोहली (21) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी. विराट ने मैच का पहला छक्का जरूर लगाया, लेकिन वे एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से वंचित रहे।  नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

इसे भी पढ़िए :  दो साल बाद टेस्ट टीम में गंभीर की हुई वापसी, चोटिल राहुल हुए बाहर