नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में जारी कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन का खुलकर विरोध करते हुए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने रविवार(29 जनवरी) को कहा है कि वह इस गठबंधन के विरोध में हैं।
साथ ही सीएम अखिलेश यादव को झटका देते हुए सपा के मार्गदर्शक ने गठबंधन का विरोध करते हुए एलान किया कि वह इस गठबंधन के पक्ष में वह प्रचार करने नहीं जाएंगे। मुलायम ने कहा कि सपा अकेले ही चुनाव जीत सकती थी और अखिलेश अपने बूते बहुमत हासिल करने में सक्षम थे।
मुलायम ने कहा कि इस गठबंधन से सपा के नेताओं को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि हमारे जो नेता हैं वह क्षेत्र में काम कर रहे थे। उनके टिकट कट गए हैं, अब वह क्या करेंगे? उन्होंने 5 साल के लिए मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस गठबंधन से नाराज हूं। गौरतलब है कि मुलायम शुरू से ही कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन करने के खिलाफ थे।