IND vs ENG: दूसरे T- 20 में भारत ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

0

नई दिल्ली। नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच रनों से हरा दिया है। तीन मैचों की टी- 20 सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। अंतिम ओवर में 2 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की जीत तय करने वाले जसप्रीत बुमराह को ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला। सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को आज का मैच जीतना बेहद अहम था। क्योंकि, अगर इंग्लैंड इस मैच को जीत जाता है, तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगा।

इसे भी पढ़िए :  हेराथ की हैट्रिक के बाद श्रीलंका सीरीज में जीत की ओर

टीम इंडिया की ओर से आशीष नेहरा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि बुमराह ने दो विकेट चटकाकर टीम की जीत तय कर दी। नेहरा ने 4 ओवर में 28 रन दिए, जबकि बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन खर्च किए।अभी एक मैच खेला जाना बाकी है, जिसमें सीरीज विजेता का फैसला होगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने पाकिस्तान को लिखा खत, सुझाया मुंबई हमले के गुनहगारों को सज़ा का रास्ता

भारत ने इंग्लैंड के समक्ष जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। नागपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।

इसे भी पढ़िए :   इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधू, कोरियाई खिलाड़ी को दी मात

भारत की ओर से बल्लेबाजी में लोकेश राहुल ने 47 गेंदों में 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा मनीष पांडे ने 30 रन और कप्तान विराट कोहली ने 21 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज जमकर खेल नहीं पाया। कानपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज पर यह बढ़त हासिल की थी।