युद्द की तैयारी कर रहा पाकिस्तान? LoC की ओर रवाना किए 5 रिजर्व बटालियन

0
इंडियन आर्मी
प्रतिकात्मक तस्वीर

पीओके में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। पाकिस्तानी सेना की 5 बटालियन एलओसी की तरफ मूव कर रही हैं। ये पाकिस्तानी सेना की रिजर्व बटलियन हैं। पाकिस्तानी सेना ने अपने जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। नेवी और एयरफोर्स का अभ्यास जारी है। तटीय इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान विलियम्सन दूसरे टेस्ट से बाहर

बुधवार-गुरुवार की रात को पीओके में इंडियन आर्मी की ओर से किए गए सर्जिकल ऑपरेशन में 50 से अधिक आतंकी मारे गए थे। सैटेलाइट के जरिए मिली तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के सभी बड़े शहरों में अगले 30 दिनों के लिए आतंकी अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर इन शहरों को निशाना बनाया जा सकता है। इस बीच हमले के बाद पाकिस्तान में सरगर्मी बढ़ गई है। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है। नवाज ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है।

इसे भी पढ़िए :  सामने आया सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ा ब्योरा, जानें कैसे कमांडो ने आतंकियों का किया काम तमाम