LOC के पार भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राईक के बाद सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पूरे देश में हाई अलर्ट कर दिया गया है। जिसके चलते सुरक्षा बलो ने अभ्यास किया और जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में किसी तरह के आतंकी हमले की स्थिति को लेकर एक अभ्यास किया।
हर साल देश भर से एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु जम्मू क्षेत्र के त्रिकूट पर्वत पर स्थित इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। रेयासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी सुजीत कुमार ने कहा कि कटरा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज दो अभ्यास किए गए। इनमें से एक अभ्यास आतंकी हमले से जुड़ा था और वह कटरा पुलिस थाना में एवं बस स्टैंड पर किया गया। जबकि दूसरा आपदा प्रबंधन से संबंधित था और बस स्टैंड के पास किया गया।
अभ्यासों का उद्देश्य आतंकी हमले के दौरान किए जाने वाले उपायों को लेकर जागरूकता फैलाना और आपात स्थिति में समन्वय बढ़ाना था। पुलिस के अलावा सेना, माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड, दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों एवं चिकित्सा कर्मियों ने अभ्यास में हिस्सा लिया। एसएसपी ने कहा कि सभी एजेंसियों ने अभ्यास से बहुत सारे सबक सीखे और कटरा में सुरक्षा या किसी भी तरह के खतरे से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर अपना समन्वय बढ़ाया।