ऐश्वर्या राय के बोल्ड सीन्स पर क्या बोले सलमान ?

0
सलमान खान

‘ए दिल है मुश्किल’ के टीज़र में ऐश्वर्या की खूबसूरती के तो सभी कायल हो गए हैं अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है जो है उनके एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान का।

इसे भी पढ़िए :  फवाद खान बने पिता, घर आयी नन्ही परी

शुक्रवार को जब सलमान से एक रिपोर्टर ने ऐश की फिल्म के टीज़र को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होने कहा, ‘मैंने अभी नहीं देखा है तुमने देखा है? मुझे बताओ कैसा है?’ लेकिन जब फाइनली सलमान ने टीज़र देख लिया है तो वो एक बार ऐश्वर्या की खूबसूरती के कायल हो गए हैं। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक टीज़र देखते वक़्त सलमान बिना पलक झपकाए ऐश को ही देखते रहे और वो अपने ऊपर कंट्रोल नहीं कर पाये उन्होने तुरंत बोला, ‘शी इज़ सो ब्यूटीफुल’।

इसे भी पढ़िए :  गीता फोगट की शादी में शिरकत करेंगे उनके रील लाइफ पिता 'आमिर खान'

सलमान खान

रणबीर और ऐश की फिल्म में कैमिस्ट्रि आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन सलमान का ऐश के लिए ये लवली रिएक्शन वाकई चोंका देने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी और सलमान को पछाड़कर सनी बनी लोकप्रियता में नंबर वन, कैसे ?