इन्तजार खत्म! शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च

0
शाहरुख

आखिरकार बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के फैन्स का इंतजार हुआ खत्म। शारूख की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को देशभर के 3500 स्क्रीन्स में दिखाया गया। आपको बता दे, यह पहला मौका है जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारी स्क्रीन्स पर एक साथ दिखाया गया।

फिल्म में शाहरुख गुजरात के एक शराब माफिया का किरदार निभा रहे हैं जो एक माफिया से पोलिटिशन का सफर तय करता है और इस सफर में उनका साथ दे रही हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यु कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  किंग खान करेंगे इम्तियाज़ अली की फिल्म में काम, निभाएंगे देवानंद की भूमिका

फिल्म में शाहरुख को कांटे की टक्कर देते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक पुलिस वाले के रोल में नज़र आ रहे हैं हालांकि ट्रेलर में उन्हे ज़्यादा जगह नहीं दी गई है लेकिन इतने समय में भी उन्होने दर्शकों को बता दिया की मूवी में वो शाहरुख को टफ कॉमपिटीशन देने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख के छोटे बेटे अबराम के पापा हैं आर्यन!

ट्रेलर में शाहरुख यानि के हमारे रईस, बहुत रफ एंड टफ लुक में नज़र आ रहे हैं जो जितना अपने धंधे से प्यार करता है उतना ही अपनी पार्टनर यानी की महिरा पर भी जान छिड़कता है। शाहरुख और महिरा की जोड़ी फिल्म में बहुत अच्छी लग रही है।

ट्रेलर में सुनाई दे रहे डायलॉग दमदार है जो लंबे समय तक लोगो की जुबां पर रहने वालें हैं। आपको बता दें की ट्रेलर लॉन्च के एक घंटे के अंदर ही ढाई लाख से ज़्यादा लोग इसे देख चुके हैं इसी से आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं की अगर आगाज ऐसा है तो मूवी का अंजाम कैसा होगा। तो तैयार हो जाइए क्योंकि मियां भाई की डेरिंग और बनिए के दिमाग के साथ शाहरुख इस बार सिनेमा घरों में धमाल मचाने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड में बादशाह के 24 साल हुए पूरे