इस शख्स ने मोदी को कहा था ‘मौत का सौदागर’, अब पीएम ने पुराना वीडियो ट्वीट कर किया याद

0
चो रामास्‍वामी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चो रामास्‍वामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है। जब पिछले साल चो रामास्‍वामी बीमार थे तब पीएम मोदी उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल भी गए थे। अब जब बुधवार (7 दिसंबर) को चो रामास्‍वामी का निधन हुआ तो पीएम मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने ट्विटर पर चो रामास्‍वामी को अनोखे अंदाज में याद किया। पीएम ने लिखा, ‘चो को एक बहुआयामी व्यक्तित्व, बुद्धिजीवी, महान राष्ट्रवादी और सबसे बढ़कर एक अच्छा मित्र थे।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने चो के साथ एक मजेदार किस्से का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में चो रामास्वामी अपने रीडर्स समिट में मोदी को ‘मौत का सौदागर’ बता रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  काम ना आई नोटबंदी, भारत बना एशिया का सबसे भ्रष्ट देश

हालांकि, वह कमेंट मजाक के मूड में और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए था। दरअसल, उन दिनों 2002 के गुजरात दंगों के बाद सोनिया गांधी समेत पूरी कांग्रेस मोदी को मौत का सौदागर कहकर ही संबोधित करती थी। लेकिन चो ने कुछ अलग ही तरीके से मोदी को बुलाया। चो ने कहा, ‘अब में आपके सामने मौत के सौदागर को बुलाना चाहूंगा। आतंक का मौत का सौदागर, भ्रष्टाचार की मौत का सौदागर, भाई-भतीजावाद की मौत का सौदागर, आधिकारिक अक्षमता की मौत का सौदागार, नौकरशाहों की लापरवाही का मौत का सौदागर, अंधकार का मौत का सौदागर। अब वह आपके सामने अपनी बात रखेंगे।’ चो की इस बात को सुनकर मोदी समेत वहां बैठे सभी लोग जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंस रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से नकली नोटों के धंधे पर लगी पूरी तरह लगाम: किरण रिजिजू

अगले पेज पर देखें वीडियो 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse