जिमनैस्ट लुइस स्मिथ ने उड़ाया था इस्लाम का मजाक, पढ़िये उनके साथ क्या हुआ

0
लुइस स्मिथ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ब्रिटिश जिमनैस्टिकस द्वारा इस्लाम का मजाक उड़ाने के आरोप में ओलिंपिक पदक विजेता लुइस स्मिथ पर दो महीने का बैन लगा दिया गया है। लुइस स्मिथ ओलिंपिक में सिल्वर मेडालिस्ट रह चुके हैं। दरअसल एक अंग्रेजी अखबार द सन ने पिछले महीने एक वीडियो क्लिप जारी की थी, जिसमे लुइस स्मित अपने दो साथियो के साथ इसलाम का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब लीजिए गर्मा-गरम बिकिनी का मज़ा, पर भुगतनी पड़ सकती है सज़ा

उन्होंने पहले नमाज पढ़ने की ऐक्टिंग की इसके बाद जोर-जोर से अल्लाह-हू-अकबर कहकर चिल्लाने लगे। इस विडियो में उनके साथी ल्यूक कार्सन भी दिखाई दे रहे हैं। वह उनके पीछे अजीब हरकतें कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  शोएब की ख्वाहिश- सलमान निभाएं मेरा किरदार

इस साल रियो में हुए ओलिंपिक गेम्स में स्मिथ ने अपने साथी मैक्स विटलॉक के साथ पॉमल हार्स स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। स्मिथ ने अपनी गलती के लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं। चार बार पदक विजेता लुइस लंदन की विक्ट्री परेड और पिछले महीने बर्मिंगम पैलेस में ब्रिटिश पदक विजेताओं के लिए हुए सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने के बजाय मस्जिद गए थे।

इसे भी पढ़िए :  आईपीएल-10: रोहित शर्मा ने अंपायर के गलत फैसले से सबके सामने यूं जताई नाराजगी

अगली स्लाइड में देखें वीडियो।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse