इरफ़ान पठान को ट्विटर पर बेटे का नाम दाऊद-याकूब न रखने की मिली सलाह तो उन्‍होंने दिया यह जवाब…

0
इरफान पठान
फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर रखे जाने को लेकर विवाद खड़े हो गया था। इसे देखते हुए टीम इंडिया के क्रिकेटर इरफ़ान पठान को किसी ने ट्वीटर पर उनके बेटे का नाम दाऊद या याकूब न रखने की सलाह दी। इस पर इरफान ने जवाब देते हुए लिखा, ‘नाम चाहे जो भी रखेंगे, लेकिन एक बात तय है कि वह भी अपने पापा और बड़े पापा की तरह इस मुल्क का नाम रौशन करेगा।’

साथ ही, इरफान ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम इमरान रखा है और यह नाम उनके और उनके पूरे परिवार के दिल के बहुत करीब है।

गौरतलब है कि इरफान 20 दिसंबर को पिता बने हैं। पिता बनने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों के साथ शेयर की थी। अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा था, ‘इस एहसास को बयां करना मुश्किल है. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है। ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय।’

बेटे के जन्‍म पर दिव्यांशु राज नाम के फैन ने इरफान को बधाई देते लिखा, पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई इरफान पठान! लेकिन, भाई उसका नाम दाऊद या याकूब मत रखना। ये दुनिया बहुत हास्यास्पद है।

इसे भी पढ़िए :  पांचवां मैच जीतते ही ये इतिहास रच देगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम