बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर रखे जाने को लेकर विवाद खड़े हो गया था। इसे देखते हुए टीम इंडिया के क्रिकेटर इरफ़ान पठान को किसी ने ट्वीटर पर उनके बेटे का नाम दाऊद या याकूब न रखने की सलाह दी। इस पर इरफान ने जवाब देते हुए लिखा, ‘नाम चाहे जो भी रखेंगे, लेकिन एक बात तय है कि वह भी अपने पापा और बड़े पापा की तरह इस मुल्क का नाम रौशन करेगा।’
@MSDivyanshu naam chahe jo bhi rakhenge lekin Ek baat Pakki hai wo bhi papa or bade papa ki tarah is mulk ka naam Roshan hi karega #withlove
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 22, 2016
साथ ही, इरफान ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम इमरान रखा है और यह नाम उनके और उनके पूरे परिवार के दिल के बहुत करीब है।
This name is close to our hearts n family….The name is IMRAN:) #Imrankhanpathan @iamyusufpathan pic.twitter.com/MbgKQMozDe
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 25, 2016
गौरतलब है कि इरफान 20 दिसंबर को पिता बने हैं। पिता बनने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों के साथ शेयर की थी। अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा था, ‘इस एहसास को बयां करना मुश्किल है. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है। ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय।’
Is ehsas ko Bayaan karna Mushkil hai…is me Ek behtareen si Kashish hay, blessed with a baby boy 😇
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 20, 2016
बेटे के जन्म पर दिव्यांशु राज नाम के फैन ने इरफान को बधाई देते लिखा, पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई इरफान पठान! लेकिन, भाई उसका नाम दाऊद या याकूब मत रखना। ये दुनिया बहुत हास्यास्पद है।
Big Congrats @IrfanPathan On being blessed from a baby boy! But bhai uska nam #Daud ya phir #Yakub mt rkh dena😂!😱This world is Ridiculous😱!
— Divyanshu Raj (@MSDivyanshu) December 22, 2016