नई दिल्ली : अखिलेश सरकार में परिवार कल्याण कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ लखनऊ की एसीएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर भगोड़ा घोषित कर दिया है। जबकि रविदास मेहरोत्रा ने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंतने इसे साजिश करार दिया है। दरअसल मेहरोत्रा कि मानें तो उन्हें कोर्ट का सम्मन प्राप्त नहीं हुआ।
गौरतलब है कि 42 साल में 250 बार जेल जा चुके रविदास मेहरोत्रा ने कॉलेज लाइफ से ही राजनीति शुरू कर दी थी। हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे। जिसके चलते उन्हें 42 साल में 250 बार जेल भी जाना पड़ा। दिलचस्प है कि उनके ऊपर कोई क्रिमिनल केस नहीं है, बल्कि जनता के पक्ष में किए गए आंदोलनों की वजह से जो केस दर्ज हैं, वही चल रहे हैं। साल 2012 में जमा किए एफिडेविट के मुताबिक उनके ऊपर अभी 17 केस दर्ज हैं। हालांकि अभी तक किसी में सजा नहीं हुई। मायावती के शासन काल में 2007 से 2002 के बीच में 18 बार जेल गए।
अगले पेज पर पढ़िए – मुलायम से हुई थी जेल में मुलाकात