पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान ने अपने करियर का सबसे अच्छा खेल खेलते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। 35 वर्ष की उर्म में भी उनका बल्ला रूकने का नाम ही नही ले रहा है इस तरह से खेल रहे है जैसे कोई युवा खिलाड़ी हो।
उम्र के 35 बसंत पार कर चुके यूनिस ढलती उम्र में भी यूनिस एक युवा क्रिकेटर की तरह मैदान पर रन बरसा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अबूधाबी में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में यूनिस ने करियर का 33वां शतक जड़ा। यूनिस ने न केवल अपनी टीम के लिए शानदार रन बनाए बल्कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का एक अनोखा और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते ही यूनिस खान ने इतिहास के दो दिग्गकज बल्लेॉबाजों को पछाड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल किया।
यूनिस खान 35 वर्ष की उम्र पार करने के बाद 13 टेस्टए शतक जमा चुके हैं। जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले इस उम्र में सबसे अधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड के नाम दर्ज था। इसके बाद तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे। लेकिन यूनिस खान ने इन दिग्गजों को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। युनिस खान ने 35 साल की उम्र के बाद 30 टेस्टि मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 शतक बनाए हैं। वहीं भारत के राहुल द्रविड 47 मैचों में 12 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंभड के ग्राहम गूच ने 52 मैचों में 12 शतक लगाए। चौथे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 53 टेस्ट मैच में 12 शतक लगाने में सफल रहे थे।
अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-