Use your ← → (arrow) keys to browse
यूनिस खान ने बनाए रिकॉर्ड
पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस ने 33वीं शतकीय पारी के दौरान एक और उपलब्धि हासिल की। यूनिस खान 35 की उम्र के बाद 3000 टेस्टक रन पूरे कर लिए हैं। इस मामले में वह दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गये हैं। इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच हैं। उन्होंसने 35 की उम्र के बाद 4563 टेस्टम रन बनाए थे। वह अभी भी इस मामले में शीर्ष पर हैं।
टेस्ट मैचों में शतकों के मामले में यूनिस खान सुनील गावस्कसर, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने से एक शतक पीछे हैं। इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक बनाए हैं। वर्तमान में वह पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद जावेद मियादाद हैं जिनके नाम 23 टेस्ट शतक हैं
Use your ← → (arrow) keys to browse