टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोईन अली के बीच चेन्नई टेस्ट के दौरान आपस में भीड़ गए। दरअसल आकाश चोपड़ा की ओर से बाउंसर खेलने की क्षमता पर सवाल उठाना मोईन को रास नहीं आया। उन्होंने आकाश के टेस्ट करियर का स्नेपशॉट लेते हुए इसे पोस्ट कर दिया। हालांकि कोई कड़वाहट बढ़ती, इससे पहले ही मोईन की ओर से खेद व्यक्त करने से मामले का पटाक्षेप हो गया।
दरअसल ESPN Cricinfo में अपने विश्लेषण के दौरान आकाश चोपड़ा ने बाउंसर का सामना किस तरह से किया जाए, इस बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने ट्विटर पर एक लिंक भी शेयर किया जिसमें मोईन का उदाहरण देते हुए इस बारे में सुझाव दिए। इस ट्वीट में चोपड़ा ने लिखा था, ‘आप बल्ला चलाकर हर बार बाउंसर से नहीं बच सकते। मोईन अली के उदाहरण से यह सबक लिया जा सकता है। ‘ जाहिर है, बाएं हाथ के बल्लेबाज मोईन अली ने इसे आलोचना के तौर पर लिया। उन्होंने आकाश चोपड़ा के टेस्ट करियर के आंकड़े का स्नैपशॉट लेते हुए आकाश चोपड़ा के लिए लिखा, ‘आपकी राय के लिए शुक्रिया दोस्त।’