चेन्नई टेस्ट: आकाश चोपड़ा से उलझे मोईन अली, बाद में मांगी माफी

0
आकाश चोपड़ा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और इंग्‍लैंड के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज मोईन अली के बीच चेन्‍नई टेस्‍ट के दौरान आपस में भीड़ गए। दरअसल आकाश चोपड़ा की ओर से बाउंसर खेलने की क्षमता पर सवाल उठाना मोईन को रास नहीं आया। उन्‍होंने आकाश के टेस्‍ट करियर का स्‍नेपशॉट लेते हुए इसे पोस्‍ट कर दिया। हालांकि कोई कड़वाहट बढ़ती, इससे पहले ही मोईन की ओर से खेद व्‍यक्‍त करने से मामले का पटाक्षेप हो गया।

इसे भी पढ़िए :  आखिरी गेंद पर 2 रन नहीं बना सके धोनी, रोमांचक मैच में एक रन से हारा भारत  

दरअसल  ESPN Cricinfo में अपने विश्‍लेषण के दौरान आकाश चोपड़ा ने बाउंसर का सामना किस तरह से किया जाए, इस बारे में विस्‍तार से बात की। उन्‍होंने ट्विटर पर एक लिंक भी शेयर किया जिसमें मोईन का उदाहरण देते हुए इस बारे में सुझाव दिए। इस ट्वीट में चोपड़ा ने लिखा था, ‘आप बल्‍ला चलाकर हर बार बाउंसर से नहीं बच सकते। मोईन अली के उदाहरण से यह सबक लिया जा सकता है। ‘ जाहिर है, बाएं हाथ के बल्‍लेबाज मोईन अली ने इसे आलोचना के तौर पर लिया। उन्‍होंने आकाश चोपड़ा के टेस्‍ट करियर के आंकड़े का स्‍नैपशॉट लेते हुए आकाश चोपड़ा के लिए लिखा, ‘आपकी राय के लिए शुक्रिया दोस्‍त।’

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी में बिना कोहली-धोनी-अश्विन और युवराज के उतरेगी टीम इंडिया?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse