You just can't hit your way out of a bouncer-trap. #Demo of lessons from the Mooen Ali dismissal for @ESPNcricinfo https://t.co/VkHtOtZXO3
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 17, 2016
आकाश ने लिखा, ‘आपका स्वागत है भाई, इस बात की खुशी है कि इस पीस में आपको जो चीज पसंद नहीं आई वह केवल मेरे करियर के आंकड़े हैं।’ बहरहाल मोईन को जल्द ही इस बात का अहसास हो गया कि उनकी यह प्रतिक्रिया बड़े विवाद को जन्म दे सकती है। ऐसे में उन्होंने आकाश से माफी मांगने में ही भलाई समझी। मोईन ने लिखा, ‘मैं खेद व्यक्त करता हूं। मुझे ऐसा करने (टेस्ट करियर के आंकड़े देने की) की जरूरत नहीं थी।’ बड़ा दिल दिखाते हुए आकाश चोपड़ा ने मोईन अली के कमेंट पर तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी उन्होंने मोईन अली को जवाब में ट्वीट करके लिखा, ‘दोस्त, हम लगातार जांच (scrutiny) की निर्मम दुनिया में रह रहे हैं… राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेटर होना आसान नहीं है।