वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कथित रूप से रिटायर्ड सैनिक ने की आत्महत्या, केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना

0
वन रैंक वन पेंशन

वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे एक रिटायर्ड सैनिक ने कथित तौर पर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दे रामकिशन ग्रेवाल अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

परिजनों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर रामकिशन अपने साथियों के साथ रक्षामंत्री से मिलने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रामकिशन ने ज़हर खा लिया।

रामकिशन के छोटे बेटे के मुताबिक, उसके पिता ने खुद इस बात की सूचना फोन करके उसे दी। ज़हर खाने के बाद रामकिशन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात रामकिशन की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  आज चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं पीएम मोदी, पढ़िए-विदेश जाएंगे तो आपके लिए क्या लेकर आएंगे ?

रामकिशन ने मरने से पहले एक नोट भी लिखा, जिसमे उन्होंने लिखा, ‘मैं मेरे देश के लिए, मेरी मातृभूमि के लिए और मेरे देश के वीर जवानों के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने जा रहा हूं।’

इसे भी पढ़िए :  लालकृष्ण आडवाणी ने अरविंद केजरीवाल को दिया ऑसम CM ऑफ द ईयर अवार्ड ! देखें वीडियो

जिस पर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा इसका मतलब प्रधानमंत्री जी झूठ बोल रहे हैं की OROP लागू कर दिया। OROP लागू हो जाता तो राम किशन जी को आत्महत्या क्यों करनी पड़ती?

इसके बाद केजरीवान ने एक और ट्वीट कर वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की। साथ ही देशवासियों से अपील की कि वे पूर्व सैनिकों के अधिकारों के लिए लड़ें।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने फिर बोला मोदी पर हमला, कहा: दिल्ली सरकार के फैसलों को अवैध घोषित कराने के प्रयास में केंद्र