मेडल जीतना ही जिंदगी में सब कुछ नहीं: अमिताभ बच्चन

0

नई दिल्ली। भारतीय एथलीटों के कड़े परिश्रम की सराहना करते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उनके समर्थन में सामने आए। बिग बी ने कहा कि पदक जीतना ही सब कुछ नहीं होता। रियो ओलंपिक अब खत्म होने की ओर है तथा भारत पदक तालिका में अभी तक अपना स्थान नहीं बना पाया है।

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलम्पिक- खराब प्रदर्शन की जांच शुरू

amitabh

एथलीटों को पूरे देश का समर्थन चाहिए। वहां जाना और जिस तरह से वे प्रदर्शन कर रहे हैं, वह कोई आसान काम नहीं है। मैं इस तथ्य की सराहना करता हूं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया, यह सबसे महत्वपूर्ण है। यह बहुत कठिन काम है तथा वहां जाना ही मुश्किल है।

इसे भी पढ़िए :  IPL2017: पुणे का पहला विकेट गिरा, हार्दिक पंडया के धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत मुंबई ने बनाए 184 रन

एथलीटों द्वारा भारत का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन करना ही अपने आप में बड़ी बात है।