दिल्ली
रविचंद्रन अश्विन और रिद्विमान साहा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए आज यहां छठे विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी कर के भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने लंच तक पांच विकेट पर 316 रन बनाये हैं। अश्विन 99 रन पर खेल रहे हैं और अपने चौथे टेस्ट शतक से एक रन दूर है। वहीं साहा नाबाद 93 पर खेल रहे हैं और अपने पहले शतक से मात्र सात रन दूर हैं। इन दोनों ने अब तक छठे विकेट के लिये 190 रन जोड़े हैं जो भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ नया रिकार्ड है। यह विदेशी सरजमीं पर छठे विकेट के लिये भारत की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत ने सुबह अपनी पारी पांच विकेट पर 234 रन से आगे बढ़ायी। अश्विन तब 75 और साहा 46 रन पर खेल रहे थे। पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी और भारत के इन दोनों बल्लेबाजों ने भी पांव जमाये रखकर कैरेबियाई गेंदबाजों की खिन्नता बढ़ायी। साहा ने अश्विन की तुलना में अधिक तेजी से रन जुटाये। उन्होंने दिन के पांचवें ओवर में जैसन होल्डर की गेंद पर मिडविकेट पर खेलकर दो रन लेने के साथ ही अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। दिन का पहला चौका भी साहा ने ही लगाया और इसके बाद भी वही गेंद को सीमा रेखा के दर्शन कराते रहे। साहा की वजह से ही भारत सुबह के सत्र में 25 ओवरों में 82 रन जोड़ने में सफल रहा। इनमें अश्विन का योगदान 24 रन का है। साहा ने अब तक 208 गेंदों का सामना करके 12 चौके लगाये हैं जबकि अश्विन की 257 गेंद की पारी में पांच चौके शामिल हैं।
अश्विन और साहा ने इस बीच वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत की तरफ से छठे विकेट के लिये सर्वाधिक साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा जो अब तक दिलीप सरदेसाई और एकनाथ सोलकर के नाम पर था जिन्होंने 1971 में किंगस्टन में 137 रन जोड़े थे। इसके बाद उन्होंने सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में बनायी गयी 170 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा।