रियो ओलंपिक: भारतीय महिला हाकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने रौंदा

0

दिल्ली
भारतीय महिला हाकी ने आज यहां बेहद लचर प्रदर्शन किया जिसके कारण उसे रियो ओलंपिक खेलों के अपने तीसरे लीग मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-6 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारतीय महिला हाकी टीम 36 साल बाद ओलंपिक में खेल रही है और आज बेहतर रैंकिंग वाली आस्ट्रेलियाई टीम को कोई चुनौती नहीं दे पाई।
आस्ट्रेलिया की ओर से जोडी केनी और ने दो गोल दागे जबकि कैथरीन स्लेटरी, जार्जिना मोर्गन, जेन क्लेक्सटन, और जार्जिना पार्कर ने एक एक गोल किया।
भारत की ओर से एकमात्र गोल थाकचोम अनुराधा ने उस समय किया जब सिर्फ 8 . 3 सेकेंड का खेल बचा था।
विश्व कप 2014 की विजेता आस्ट्रेलिया ने भारत की खामियों का फायदा उठाते हुए सात पेनल्टी कार्नर हासिल किए जिसमें से चार को गोल में बदला।
भारत को सिर्फ एक पेनल्टी कार्नर मिला जिसमें टीम गोल नहीं कर सकी। भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है। भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया अगर प्रभावी प्रदर्शन नहीं करती तो भारत की हार का अंतर और बड़ा हो सकता था।

इसे भी पढ़िए :  कोहली बनाम स्मिथ में जो मानसिक रूप से मजबूत होगा, वह सर्वश्रेष्ठ होगा: पोंटिंग

आज की हार के साथ भारत पूल बी में अंतिम स्थान पर है। उसका सिर्फ एक अंक है जो उसे जापान के खिलाफ ड्रा खेलकर मिला। पिछले मैच में टीम ग्रेट ब्रिटेन से 0-3 से हार गई थी।
भारत को छह टीमों के पूल बी के अपने अंतिम दो मैच बेहतर रैंकिंग वाली अर्जेन्टीना और अमेरिका की टीमों से खेलने हैं। शीर्ष चार टीमें ही क्वार्टर में जगह बनाएंगी। आस्ट्रेलिया ने पहले क्वार्टर में नौ मिनट के भीतर ही 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन दूसरे कवार्टर में भारतीय टीम ने उसे कोई गोल नहीं करने दिया। आस्ट्रेलिया ने हालांकि तीसरे क्वार्टर में तीन और फिर अंतिम क्वार्टर में एक और गोल दागकर मैच को एकतरफा बना दिया।

इसे भी पढ़िए :  ओलंपिक में नरसिंह यादव के खेलने पर संस्पेंस, वाडा ने भेजा समन

आस्ट्रेलिया को पांचवें मिनट में ही कैथरीन ने पहले पेनल्टी कार्नर पर बढ़त दिलाई। दो मिनट बाद भारत को मैच का एकमात्र पेनल्टी कार्नर मिला जिसमें प्रीति दुबे गोल नहीं कर सकी।

नौवें मिनट में मोर्गन ने टीम के दूसरे पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। अनुराधा 20वें मिनट में गोल के मौके को भुनाने में विफल रही। अगले ही मिनट आस्ट्रेलिया को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी। तीसरे क्वार्टर में पांचवें मिनट में जेन ने मैदानी गोल दागा जबकि पार्कर ने एक और मैदानी गोल के साथ स्कोर 4-0 किया। जोडी ने इसके बाद पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। पेनल्टी कार्नर पर गोल के सामने भारतीय कप्तान सुशीला चानू के पैर पर गेंद लगने पर आस्ट्रेलिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला था। अंतिम क्वार्टर में जोडी ने पेनल्टी कार्नर पर आस्ट्रेलिया की ओर से छठा गोल दागा।
अनुराधा ने इसके बाद भारत की ओर से अंतिम मिनट में सांत्वना भरा गोल किया।

इसे भी पढ़िए :  BCCI के संविधान का ड्राफ्ट 11 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी COA