ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के दौरे का BCCI ने किया ऐलान

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सूची जारी की जिसमें इंडिया की भिड़त ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच अंतरराष्ट्रीय वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही कंगारू प्लेयर्स को एक वार्म मैच खेलना होगा।

इसे भी पढ़िए :  थाईलैंड ने कबड्डी विश्व कप में कीनिया को 53 - 21 से हराया

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2017:-

पहला वनडे- 17 सितम्बर(चेन्नई)

दूसरा वनडे- 21 सितम्बर(कोलकाता)

तीसरा वनडे- 24 सितम्बर(इंदौर)

चौथा वनडे- 28 सितम्बर(बंगलूरू)

पांतवा वनडे- 1 अक्टूबर(नागपुर)

टी-20-

इसे भी पढ़िए :  योगराज सिंह ने धोनी को बताया रावण जैसा अहंकारी, कहा- अब उनका गुरूर टूट जाएगा

पहला टी-20- 7 अक्टूबर(रांची)

दूसरा टी-20- 10 अक्टूबर(गुवाहाटी)

दूसरा टी-20- 13 अक्टूबर(हैदराबाद)

उसके बाद टीम इंडिया को अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड का सामना करना होगा। जहां तीन वनडे और 3 टी-20 मैच खेलें जाएंगे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड को बोर्ड प्रेसिडेंट के खिलाफ 2 वार्म मैच खेलने होगें।

इसे भी पढ़िए :  हेड कोच ने दिया टीम इंडिया को जीत का नया मंत्र

न्यूजीलैंड बनाम भारत 2017:-

पहला वनडे- 22 अक्टूबर(मुम्बई)

दूसरा वनडे- 25 अक्टूबर(पूणे)

तीसरा वनडे- 29 अक्टूबर(यूपीसीए)

टी-20-

पहला टी-20- 1 नवम्बर(दिल्ली)

दूसरा टी-20- 4 नवम्बर(राजकोट

तीसरा टी-20- 7 नवम्बर(तिरुवनंतपुरम)

Click here to read more>>
Source: News world India