देखिए, ऋषि कपूर ने कहां बंधवाई राखी

0
ऋषि कपूर
फाइल फोटो

ऋषि कपूर अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी वो खासे सक्रिय रहते हैं। एक बार फिर से ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ अटपटा कर दिया है। इस बार उन्होंने बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस राखी के लेकर एक ट्वीट किया है।

दरअसल, आज रक्षा-बंधन के मौके पर उन्होंने ऐक्ट्रेस राखी की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह रस्सी से बंधी नज़र आ रही हैं। दरअसल उन्होंने राखी बांधने के रिवाज को हूबहू फनी अंदाज़ में बयां करने की कोशिश की है। ऋषि ने फिल्म ‘कसमे वादे’ की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके भाई रणधीर कपूर भी थे। इस तस्वीर में राखी दीवार से रस्सी के सहारे बंधी हैं। इसे भी पढ़िए- किसके लिए किन्नर बन गए शक्ति कपूर ? ऋषि कपूर हाल ही में अमेरिकन रिऐलिटी स्टार किम कार्दिशयन को लेकर अपने एक फनी ट्वीट की वजह से खूब चर्चा में छाए रहे। उन्होंने किम की तुलना प्याज के बोरे से कर डाली थी। इतना ही नहीं कुछ समय पहले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए ड्रेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन की एक तस्वीर का भी मजाक उड़ाया था, जिसे लेकर कई लोग उनसे खफा भी हो गए थे।