फिल्म ‘अक्सर 2’ का नया गाना रिलीज

0

जरीन खान और गौतम रोडे की अपकमिंग फिल्म ‘अक्सर 2’ का गाना रिलीज कर दिया गया हैं। टीवी स्टार गौतम और बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन इस गाने में बेहद बोल्ड नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल ‘आज जिद कर रहा है दिल’ हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया हैं और संगीत दिया है मिथुन ने। इस गाने के बोल सईद कादरी ने लिखे हैं, जोकि बहुत प्यारे हैं।  पहली बार गौतम रोडे इस तरह बोल्ड अंदाज में नजर आ रहे हैं और तो और गाने में दोनों ने काफी बोल्ड सिन भी दिए है।गौतम और जरीन की गाने में केमेस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  लोगों ने कहा, मैं मोटी और छोटी हूं इसलिए मॉडल नही बन सकती: सनी लियोनी

Click here to read more>>
Source: Nai Dunia