मुंबई 1993 बम ब्लास्ट मामले में आज 24 साल बाद अंतिम फैसला आयेगा। टाडा की विशेष अदालत आज बम ब्लास्ट के गुनहगार गैंगस्टर अबू सलेम सहित 6 गुनहगारों की सज़ा का ऐलान सुबह 11 बजे के बाद करेगी। 24 साल पहले हुए 12 सीरियल ब्लास्ट के एक मास्टर माइंड मुस्तफ़ा दौसा की फैसले से पहले ही मौत हो चुकी है लेकिन लोगों को उम्मीद है कि अबू सलेम सहित 5 दोषियों को अदालत कड़ी से कड़ी सज़ा का ऐलान करेगी। 16 जून 2017 को कोर्ट ने इस केस में अबू सलेम, मुस्तफा दौसा, उसके भाई मोहम्मद दौसा, फिरोज अब्दुल राशिद खान, मर्चेंट ताहिर और करीमुल्लाह शेख को दोषी करार दिया था।