बिहार में दलितों से दरिंदगी, जबरन पिलाया पेशाब

0

इंसानियत उस वक्त शर्मसार हो गई। जब बिहार में उस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। दबंगों ने इंसानियत को ताक पर रखकर कुछ दलितों के साथ जमकर मारपीट की, अपनी नफरत को अंजाम देते वक्त ये लोग इस कदर अंधे हो गए कि इन्होंने दलित युवकों को जबरन पेशाब पिया दिया।

 

घटना मुजफ्फकरपुर के पारू की है। जहां बाबू टोला में बुधवार की रात महायज्ञ देखने आये दलित युवकों के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई। और इसके बाद उनके मुंह में जबरन पेशाब कर दिया। दोनों पीड़ित रिश्ते में जीजा और साला बताए जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मेरठ में सीएम योगी के खिलाफ दलितों का प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

 

खबर है कि दोनों को बाइक चोरी के आरोप में कई लोगों ने बेरहमी से पीटा। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गयी है। जिसमें मुखिया के पति समेत ग्यारह लोगों को आरोपित किया गया है। पारू थाने ने मामले में जांच शुरू कर दी है।पीड़ित के मुताबिक उसका पुत्र राजीव कुमार अपने ममेरा जीजा के साथ बाबू टोला में यज्ञ देखने गया था। इसी बीच बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए बाबू टोला के ही मुकेश ठाकुर, सुमन ठाकुर, रोशन ठाकुर समेत दस लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा। उसके बाद गांव के मुखिया के पति ने महिला के बेटे और दामाद केे मुंह में पेशाब करवाया।

इसे भी पढ़िए :  राहुल के बाद अब आप नेता मंदसौर जाने की तैयारी में, पढ़िए पुलिस ने क्या कहा

 

देश को आजाद हुए 60 बरस से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन देश में इस तरह की वारदतें अक्सर हमारी आजादी पर सवाल खड़ा करती हैं। अगर अाजाद भारत में दलितों के मुंह में पेशाब किया जाता है तो बेहद शर्मनाक बात है।

इसे भी पढ़िए :  शराबबंदी ने 'घटाई' आमदनी, पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा