13 मिलियन डॉलर की मालकिन है दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली, बिल्लियों के बारे में10 रोचक बातें

0

बिल्लियां अपने फेफड़ों और सांस लेने की अलग क्षमता के कारण हवा का भी स्वाद चख सकती हैं। हालांकि बिल्लियों को मिठास के स्वाद के बारे में पता नही चलता।

Cat-Thinkstock-3

अलास्का के तलकीतना शहर में एक बिल्ली 16 साल तक मेयर रही थी। इस बिल्ली का नाम Stubbs था।

Cat-Thinkstock-1

दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली के पास 13 मिलियन डॉलर (करीब 87 करोड़ रुपए) की संपत्ति है। इटली की इस बिल्ली को यह दौलत अपने अपने मालिक से विरासत में मिली है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिली जगह

facts-about-cat

बिल्ली अगर 32 मंजिल (करीब 320 मीटर) की ऊंचाई से भी गिर जाए तो उसे कुछ नहीं होगा। क्योंकि उनमे एक righting reflex की एक विशेष क्षमता होती है जिससे वो अंतिम मौके पर अपने शरीर को पलट देती है।

Cat-Thinkstock-4

बिल्ली अपने मालिक की आवाज तो पहचान लेती है लेकिन उस पर ज्यादा ध्यान नही देती और ना ही आपको महसूस होने देती है कि उसने पहचान लिया।
facts-about-cat-2

इसे भी पढ़िए :  बोतल में बागीचा

एक बिल्ली का 90 फीसदी दिमाग इंसान की ही तरह होता है। बिल्लियों का 95 फीसदी DNA बाघ से मिलता है।

facts-about-cat-4

एक बिल्ली 100 से भी ज्यादा तरह की आवाज निकाल सकती है। जबकि कुत्ते सिर्फ 10 तरह की।

facts-about-cat-5

हर साल लगभग 4 मिलियन बिल्लियाँ चीन में बड़े मजे के साथ खाई जाती हैं। बिल्लियां चॉकलेट खाने बीमार हो सकती है और कभी कभी मर भी सकती है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों लाल और गुलाबी रंग में रंगी दीपिका

Cat-Thinkstock-2

बिल्ली अपने जीवन का 70 प्रतिशत हिस्सा केवल सोने में निकाल देती है। बिल्लियां अपने खाने को बिना चबाए निगल जाती हैं और पचा भी लेती हैं।

facts-about-cat-1

60 के दशक में CIA बिल्लियों को सोवियत में जासूस के रूप में इस्तेमाल करते थे। पहली जासूस बिल्ली को टैक्सी से मार दिया गया था।

facts-about-cat-6