कंदील के पिता की मांग, हत्यारे बेटे को देखते ही मारी जाए गोली

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच के पिता का कहना है कि उनके बेटे को देखते ही ‘गोली मार’ देनी चाहिए। बता दें कि कंदील की हत्या का आरोप उनके छोटे भाई वसीम पर पर लगा है, खुद वसीम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कबूल कर चुका है कि उन्होंने अपनी बहन को नशीली दवा देने के बाद गला घोंटकर मार डाला। अपने बेटे के बारे में सवाल सुनकर बलोच के पिता अनवर अज़ीम ने कहा ‘उसे सज़ा हो जाए, मैं तो कहता हूं उसे देखते ही गोली मार दीजिए। उसने मेरी बच्ची का दम घोंट दिया।’

इसे भी पढ़िए :  अब पुराना दोस्त ईरान भी दिखा रहा आंख, भारत को कहा ‘अत्याचारी तानाशाह’, मुसलमानों से की ये अपील

न्यूज़ इंटरनेशनल रिपोर्ट के मुताबिक बलोच के माता-पिता अपनी बेटी की हत्या के बाद बेहद ग़मज़दा हैं। अज़ीम बताते हैं ‘हमें तो नशा दे दिया गया था, हम ऊपर सोए रहे। उसने ज़रूर हमें आवाज़ दी होगी।’ अज़ीम अपने बेटी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन साथ ही वसीम को ‘पागल’ भी करार देते हैं। वहीं बलोच की मां अनवर अज़ीम कहती हैं कि उनकी बेटी उनसे अपने सारे राज़ साझा करती थीं। वह कहती हैं ‘हम मां और बेटी, अपने सारे सुख दुख बांटती थी। वह मुझसे कहती थी – तेरी बेटी बहुत मेहनत कर रही है, देखना वो बहुत आगे जाएगी।’

इसे भी पढ़िए :  भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की वियतनाम यात्रा का लक्ष्य चीन पर दबाव बनाना: चीनी मीडिया

बलोच की मां ने बताया कि उन्हें और उनके पति को कत्ल की रात नशा दे दिया गया था। उन्होंने कहा मैं और मेरे पति गहरी नींद में थे। हमें नशे वाला दूध पिला दिया गया था। सुबह मैंने कंदील को नाश्ते के लिए आवाज़ दी लेकिन वह नहीं उठी।’ कंदील के शव के बारे में अनवर कहती हैं कि ‘उसके सारे चेहरे पर निशान थे, ज़ुबान और होंठ काले हो चुके थे।’ गौरतलब है कि 14 जुलाई की रात को बलोच के छोटे भाई वसीम ने उसका कत्ल कर दिया था। उसने माना भी कि परिवार की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए उसने कंदील का गला घोंट दिया।

इसे भी पढ़िए :  बुलेट ट्रेन से रोजगार का सपना झूठा: शिवसेना