भोपाल स्थित पत्रकार अनम इब्राहिम द्वारा किए गए एक स्वतंत्र जांच के मुताबिक, KFC कंपनी नकली हलाल प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके गैर हलाल चिकन परोस रही है और ग्राहकों को धोखा दे रही है। इब्राहिम को इस बात का आभास तब हुआ जब वह भोपाल स्थित डीबी मॉल में एक KFCआउटलेट गया और वहां उसने आउटलेट प्रबंधक से चिकन हलाल या नहीं होने के बारे में पूछा। जिसके जवाब में आउटलेट प्रबंधक ने एक हलाल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी दिखाई जो की मुफ्ती अनवर खान द्वारा मुंबई की वेंकी कंपनी को जारी थी।जब इब्राहिम ने आगे पूछा कि प्रमाण पत्र पर केएफसी के नाम का उल्लेख नहीं है उसे बताया गया कि वेंकी कंपनी KFC में चिकन सप्लाई करती है इसलिए उन्हें वेंकी का प्रमाण पत्र दिखाया जा रहा है। जिसके बाद इब्राहिम ने इस विषय पर वेंकी कंपनी के साथ पूछताछ की और जिसके जवाब में वेंकी ने स्पष्ट रूप से बताया कि केएफसी के साथ उनका टाई-अप तीन साल पहले खत्म हो गया है। इसके बाद इब्राहिम ने मुंबई में मुफ्ती अनवर खान से संपर्क किया उन्होंने बताया कि चेन्नई के वेंकी कंपनी को उन्होंने हलाल प्रमाण पत्र दिया है।
इसे भी पढ़िए – ये आदमी मौत मांग रहा है, वजह जान कर आपका खून खौल जाएगा
इसके बाद अनम इब्राहिम ने आगे जांच की, कि पिछले तीन साल से केएफसी चिकन की खरीद कहां से कर रहा है। इब्राहिम ने इस बात का दावा किया कि KFC मुंबई में गोदरेज कंपनी से गैर हलाल चिकन की खरीद कर रहा है।इब्राहिम ने बताया उनका यह दावा पूरी जांच पर आधार है जिसमें स्टिंग आपरेशन भी शामिल है। 2016/06/08 को एमपी नगर पुलिस स्टेशन पर (भोपाल-मध्यप्रदेश) इब्राहिम संग आठ अन्य लोगों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में इब्राहिम ने आरोप लगाया गया है कि ऐसे बूचड़खानों हलाल प्रमाण पत्र दिया गया है जो मशीन से काटते है। जबकि हलाल के लिए हाथ से काटा जाना है।शिकायत में यह भी कहा है कि वेंकी कंपनी प्रति दिन केवल 1000 चिकन काटती है और प्रत्येक केएफसी काउंटर पर चिकन की बिक्री इसकी तुलना में काफी अधिक है। इसलिए केएफसी निश्चित रूप से अन्य स्रोतों से चिकन की खरीद कर रही है। तो कैसे आउटलेट केवल एक चिकन कंपनी का हलाल प्रमाण पत्र दिखा सकता है।
केएफसी के खिलाफ प्रोटोस्ट करते हुए, उन्होंने भारत और दुनिया में केएफसी की शट डाउन की मांग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ, दारुल उलूम देवबंद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और भारत में कई अन्य मुस्लिम संगठनों को पत्र लिखा है। उन्होंने किंग ऑफ सऊदी, बराक ओबामा और 47 अन्य देशों के प्रमुखों को भी पत्र लिखा है।