लालू का पीएम पर फिर हमला, कहा: मोदी ने भारत को फिर से गुलामी की तरफ धकेल दिया

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बुधवार को नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। लालू ने लोगों से ‘देश के बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को हटाने की अपील’ की। मोदी ने भारत को फिर से गुलामी की तरफ धकेल दिया है।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए आखिर क्यों, अखिलेश-मुलायम के दंगल के कारण लालू हैं परेशान

नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर राजद कार्यकर्ता एक दिवसीय धरने पर बैठे। पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी, तब चौराहे पर जो सजा दी जाएगी वह कबूल करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  लालू प्रसाद यादव बोले, 'कब आएंगे 15 लाख, जनता को क्यों बुड़बक बना रहे हो, मोदी जी'

मोदी ने 13 नवंबर को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें जो भी सजा दी जाएगी, वह उसे स्वीकार करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  लालू के निशाने पर बीजेपी-एमएनएस, कहा- आर्मी के नाम पर कोई वोट मांग रहा कोई नोट

लालू ने कहा कि मोदी ने देश के साथ धोखा किया है, लोगों को परेशान किया है। खासकर किसान और मजदूर नोटबंदी के बाद से परेशान हैं। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse