दिल्ली:
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जी 20 सम्मेलन में कालेधन पर उनकी टिप्पणी को लेकर आज हमला बोला और मांग की कि वह पहले ‘‘लोगों को मूर्ख बनाने’’ और प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराने में असफल रहने के लिए माफी मांगे।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने वादा किया था कि प्रधानमंत्री बनने के 100 दिन के भीतर वह विदेशों में जमा कालाधन वापस लाकर प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराएंगे।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज उनके सत्ता में आने का 827वां दिन है, उन्हें वादे का सम्मान करने में असफल रहने और लोगों को मूर्ख बनाने के लिए आठ बार माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री और सत्ताधारी भाजपा पर देश से ‘‘झूठ बोलने’’ का आरोप लगाया और कहा कि मामले को ‘‘ढंकने’’ के लिए मोदी अब जी.20 नेताओं से आर्थिक उल्लंघनकर्ताओं के लिए सुरक्षित पनाहगाह समाप्त करने, धनशोधनकर्ताओं को बिनाशर्त प्रत्यर्पित करने और अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता समाप्त करने के लिए कह रहे हैं।
तिवारी ने बड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहने के लिए सरकार पर हमला बोला जिनके नाम पनामा पेपर्स में आये हैं। ‘‘एक भी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी खास कार्रवाई नहीं हुई है।’’ उन्होंने जानना चाहा कि पिछले दो वर्षो में मोदी सरकार ने कितने नये कर सूचना समझौते और दोहरे कराधान बचाव संधियों पर हस्ताक्षर किये हैं।