हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है। ट्रेन के सात डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र-ओबरा के पास छपराकुंड स्टेशन के करीब हुआ।
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। हादसा सुबह साढ़े 6 बजे हुआ। ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी।
दुर्घटना के पीछे पटरी टूटे होने की आशंका जताई जा रही है। यात्रियों को दूसरे साधनों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।