आज बहादुर शाह जफर की मजार पर जाएंगे मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार के दौरे का आज आखिरी दिन है। आज वो भारत के आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के मकबरे पर जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी 2012 में बहादुर शाह जफर की दरगाह पर गए थे।

इसे भी पढ़िए :  Paytm CEO विजय शेखर शर्मा के अहंकरी रवैव्ये पर केजरीवाल ने PM मोदी से मांगा जवाब

आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मौत 1862 में बर्मा (अब म्यांमार) की तत्कालीन राजधानी रंगून (अब यांगून) की एक जेल में हुई थी, लेकिन उनकी दरगाह 132 साल बाद 1994 में बनी। इस दरगाह की एक-एक ईंट में आखिरी बादशाह की जिंदगी के इतिहास की महक आती है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम को ज‌िद्द छोड़ नोटबंदी का फैसला वापस लेना चाहिए : केजरीवाल

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK