बजट 2017 से आम आदमी के साथ-साथ बॉलिवुड इंडस्ट्री को भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन गुरुवार को पेश हुए बजट के साथ ही इन उम्मीदों पर पानी फिर गया। हर किसी को उम्मीद थी कि उनके लिए इस बार के बजट में कुछ खास होगा। जिससे उनको फायदा होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं बजट के पेश होते ही सबने उसपर निराशा जताई।
बॉलिवुड इंडस्ट्री से जहां एक तरफ सरकार के लिए काफी रेवेन्यू जेनरेट होता है वहीं इससे कई बेरोजगारों का सहारा भी मिलता है। बजट पेश होने के बाद बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के रिऐक्शंस से साफ जाहिर हो रहा है कि उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई हैं। हालांकि हर कोई इसका साफ तौर पर विरोध नहीं कर रहा, लेकिन साथ ही ये भी आवाजें उठ रही हैं कि बजट में इंडस्ट्री के फायदे का भी जिक्र होना चाहिए था।
प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट का कहना है कि फाइनैंस मिनिस्टर ने बजट में फिल्म इंडस्ट्री का जिक्र भी नहीं किया। उन्हें ऐसा लगता है कि हमारा कोई वजूद ही नहीं है। यहां तक कि उन्होंने पाइरेसी जैसे बड़े मुद्दे पर भी कुछ नहीं कहा जो कि बॉलिवुड और सरकार के रेवेन्यू को इतना नुकसान पहुंचा रहा है। वे इससे दुखी हैं।
वहीं फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने तो पार्लियामेंट में बैठे फिल्म इंडस्ट्री के मेंबर्स के रोल पर ही सवाल उठा दिए। कुणाल कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री रेवेन्यू और जॉब का एक बड़ा जरिया है। हमारी इंडस्ट्री के जो भी मेंबर्स पार्लियामेंट में हैं, उन्हें हमारा पक्ष सरकार के सामने रखना चाहिए। इसके अलावा सिंगर कैलाश खेर, ऐक्ट्रेस दिया मिर्जा, दिव्या दत्ता समेत तमाम स्टार्स ने बजट में इंडस्ट्री की बात न किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई।