आमिर खान ने अपनी होम प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की रिलीज डेट टाल दी है. ये फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी जो अब दीवाली के मौके पर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 के साथ रिलीज होगी. खबर है कि अपनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की रिलीज डेट को लेकर आमिर ने पहले ही रजनीकांत से बात कर ली है. रजनीकांत ने आमिर को दिवाली पर फिल्म रिलीज के लिए अपनी स्वीकृति भी दे दी है. अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म में आमिर का गेस्ट अपीयरेंस है. अमिर इस फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका को दाल में तड़के की तरह मानते हैं.
दरअसल ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का मुकाबला सिर्फ अक्षय,रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ से ही नहीं बल्की दिवाली के मौके पर ही रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन से भी होगी. फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की कहानी वडोदरा की 14 साल की एक लड़की की कहानी है जो सिंगर बनना चाहती है. वहीं फिल्म ‘2.0’ रजनीकांत की 2010 की फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है तो ‘गोलमाल अगेन’ एक कॉमेडी फ़िल्म है.
अगले पेज पर देखिए ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का टीज़र
































































