जानें क्यों सांसद ई अहमद के निधन के बावजूद मोदी सरकार ने बुधवार को ही पेश किया बजट? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

0
ई अहमद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पूर्व केंद्रीय मंत्री और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लोकसभा सांसद ई अहमद का मंगलवार देर रात अस्पताल में निधन हो जाने के बाद भी बजट पेश किया गया। हालांकि बुधवार को बजट पेश होने पर सस्पेंश बन गया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है सांसद के निधन के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी जाए और बजट पेश ना हो। मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संबोधन के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद RML अस्पताल लाए गए अहमद को बुधवार 2.15 am मृत घोषित किए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार की तरफ से फौजियों मिला दिवाली का तोहफा

कांग्रेस और लेफ्ट समेत दूसरी विपक्षी पार्टियों ने बजट टालने की मांग की थी। इसके अलावा सांसद के निधन पर कार्यवाही स्थगित करने की प्रथा को लेकर भी बजट पेश होने पर तब तक सस्पेंस बना रहा जब तक की खुद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार सुबह 10.19 बजे ट्विट के जरिए पुष्टि नहीं कर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “Watch me live presenting the Union Budget 2017 at 11 am, February 1, 2017 http://www.loksabhatv.nic.in.”

इसे भी पढ़िए :  आजम के अजब बोल, कहा ‘गाय मर रही है और बादशाह कह रहे हैं मुझे गोली मार दो’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse