सूरत: अमित शाह के कार्यक्रम में पाटीदारों का हंगामा, चंद मिनटों में खत्म करना पड़ा भाषण

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विजय रूपानी और भाजपा के अन्य नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को मजबूरन कुछ मिनटों में मंच छोड़ना पड़ा, जब हार्दिक पटेल की पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सदस्यों ने पटेल नेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में कुर्सियां तोड़ डालीं और हंगामा किया।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह की तस्वीर पर केरल में बवाल, जनता ने नहीं स्वीकार की शाह की बधाई

आयोजन स्थल के साथ ही मोटा वाराच्छा इलाके में अफरातफरी फैल गयी, जब आसपास के पाटीदार समुदाय के सदस्यों ने पुलिस पर पथराव किया। समझा जाता है कि पाटीदार के गढ़ में भाजपा की ताकत दिखाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। नारेबाजी के बीच पटेल नेताओं को कुछ मिनटों में अपना भाषण समेटना पड़ा और शाह केवल चार मिनट ही बोल पाए।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में 'एंटी रोमियो स्क्वॉयड' टीम को लीड कर रही थी महिला IPS, मनचले ने मुंह पर ही फूंक दी सिगरेट

कार्यक्रम की शुरूआत से ही हंगामा होने लगा। पटेल कोटा आंदोलन के सदस्य ‘जय सरदार जय पाटीदार ’ के और हार्दिक के समर्थन में नारे लगा रहे थे। आयोजन स्थल पर कुर्सियों को तोड़कर उसे इधर उधर फेंका जाने लगा।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व IAS के बेटों पर लगा नाबालिग के साथ रेप का आरोप