अमित शाह बोले, राहुल गांधी ने इटली का चश्मा लगा रखा है

0
अमित शाह

4 फरवरी को गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट होने वाले हैं। राज्य में आज (गुरूवार) को चुनाव प्रचार थम जाएगा। गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार अभियान में एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं। वहीं गोवा में प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ‘इटली का चश्मा लगा रखा है।’

इसे भी पढ़िए :  महागठबंधन में दरार? तेजस्वी यादव ने नीतीश और राहुल गांधी पर साधा निशाना

बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘चार फरवरी को कमल के फूल के सामने बटन दबाएं ताकि झटके का अहसास इटली में भी महसूस किया जा सके।’ इस से पगले शाह ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ‘इटली का चश्मा लगा रखा है।’

इसे भी पढ़िए :  सहम गया पिता का दिल, जब पता लगा बेटा बन गया आतंकवादी

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती ‘सोनिया-मनमोहन सरकार’ के समय सीमाएं असुरक्षित थीं। उन्होंने कहा कि, ‘सीमा पार से हर दिन गोलीबारी होती थी। राहुल बाबा कह रहे हैं कि सीमा पार से अब भी गोलियां चल रही हैं तो तब और अब में क्या अंतर है?’ उन्होंने कहा, ‘राहुल बाबा आपको फर्क मालूम नहीं पड़ेगा, आपकी आंख पर इटली का चश्मा चढ़ा हुआ है।’

इसे भी पढ़िए :  मंदसौर में आंदोलन बेकाबू, बसें-कारें जलाई गई, कई दुकानों में लूट, राहुल गांधी आज करेंगे किसानों से मुलाकात