सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में नौकरी गंवा चुके 800 के करीब भारतीय कामगार कथित तौर पर बीते तीन दिन से भुखमरी की मार झेल रहे हैं। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इस समस्या का हल निकालने के लिए जल्द ही वहां पहुंचने वाले हैं। वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को आदेश दिया गया है कि वे इन भारतीयों को खाना मुहैया कराएं। सुषमा के मुताबिक, वे खुद इस मामले पर नजर रखी हुई हैं और हर घंटे अपडेट ले रही हैं।
उनकी यह प्रतिक्रिया एक शख्स के ट्वीट के बाद आई। इस शख्स ने ट्वीट करके कहा था कि करीब 800 भारतीय बीते तीन दिन से जेद्दाह में भूख से तड़प रहे हैं। इस शख्से ने विदेश मंत्री से दखल देने की मांग की थी। इसके बाद सुषमा ने ट्वीट करके कहा, ‘हमने रियाद स्थित भारतीय एंबेसी से कहा है कि वे सऊदी अरब में बेरोजगार भारतीय कामगारों को मुफ्त राशन उपलब्ध् कराएं।’ सुषमा ने कहा कि सऊदी अरब और कुवैत में बहुत सारे भारतीय रोजगार और वेतन से जुड़ी समस्या्ओं से जूझ रहे हैं। सुषमा के मुताबिक, सऊदी अरब में हालात और भी ज्या दा खराब हैं। सुषमा ने बताया कि इन देशों में बहुत सारे भारतीयों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। इसके अलावा, कुछ को वेतन नहीं दिया गया और फैक्ट्रियां बंद कर दी गईं।
@SushmaSwaraj सऊदी ओझर कम्पनी, मलिक रोड जदाह, 800 से ज़्यादा भारतीय भूखे प्यासे है 3 दिन से, pic.twitter.com/ojbiVrR6qI
— Imran Khokhar (@Imran_khokhar84) July 29, 2016
We have asked the Indian Embassy in Saudi Arabia to serve you food in Jeddah. /1 @Imran_khokhar84
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 30, 2016
My colleague @Gen_VKSingh is reaching Saudi Arabia to sort out all such matters. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 30, 2016
My colleague @mjakbar is taking up this matter with Saudi authorities./3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 30, 2016
Large number of Indians have lost their jobs in Saudi Arabia and Kuwait. The employers have not paid wages closed down their factories. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 30, 2016
As a result our brothers and sisters in Saudi Arabia and Kuwait are facing extreme hardship. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 30, 2016
While situation in Kuwait is manageable, matters are much worse in Saudi Arabia./3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 30, 2016