टीम इंडिया ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए एकलौते टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोहली एंड कंपनी ने अपना 9-0 का टारगेट भी पूरा किया। टीम इंडिया ने श्रीलंकाई दौरे के सभी मैचों में 9-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। अब भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद ये कारनामा करने वाला दूसरा देश बन गया है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जो उसने 7 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2009-10 में हुई सीरीज में टेस्ट में 3-0, वनडे में 5-0 और 1 टी20 में हराकर पूरी सीरीज में पाकिस्तान का 9-0 से सफाया किया था।