बिंदास आलिया ने शेयर किया अपना बेडरूम सीक्रेट, बताई अपनी ‘फेवरेट पोज़ीशन’

0
आलिया

डियर जिंदगी एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है। जहां लोग अपनी पर्सनल लाइफ और सेक्स लाइफ के सवालो से भागते नजर आते है, वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने अपनी नीजी ज़िन्दगी को लेकर कई राज़ शेयर किये हैं। उन्होंने फैशन मैगज़ीन ‘वोग’ को दिए अपने इंटरव्यू में अपने सीक्रेट रिविल किए हैं। बता दें कि आलिया वोग मैगजीन के फरवरी एडिशन के कवर पेज पर नजर आएंगी। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

Vogue ✌️️

A photo posted by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

इंटरव्यू में जब आलिया से पूछा गया कि अगर आपका बॉयफ्रेंड अपना सेलफोन अनलॉक छोड़ जाए तो आप किस चीज की जासूसी सबसे पहले करेंगी। आलिया का त्वरित जवाब था ‘मैं अपने बॉयफ्रेंड के फोन का पासवर्ड जानती हूं। 23 साल की आलिया ने अपनी फेवरेट सेक्स पोजीशन के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘क्लासिक मिशनरी’। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा ‘क्योंकि मैं एक सिंपल पर्सन हूं।’

इसे भी पढ़िए :  कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ का नया गाना ‘सिंगल रहने दे’ हुआ रिलीज़

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी शूट से कुछ चुराया है तो उनका जवाब था ‘एड फिल्म शूट पर एक पिलो मुझे बेहद पसंद आया था, तो मैंने उसे मांग लिया। वो अभी भी मेरे बेडरूम में है।’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए आलिया और कैटरीना का ब्लैक बिकनी में हॉट अवतार

इसके अलावा उन्होंने पुरुषों के बारे में भी अपनी पसंद बताते हुए कहा कि अगर उन्हें 50 साल के पुरुष और 18 साल के टीनेजर के बीच चुनाव करना हो तो वे बेशक 50 साल के व्यक्ति का चुनाव करेंगी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक टीनएजर के साथ नहीं रहना चाहतीं।

इसे भी पढ़िए :  आखिर क्यों इस हीरोइन के साथ काम नहीं करना चाहते इमरान हाशमी?