सा रे गा मा पा 2016 के विजेता हैं….!

0

जीटीवी के सिंगिंग रियल्टी शो सा रे गा मा पा 2016 के विजेता कोलकाता के कुशल पाल बने हैं। गोवा में हुए ग्रैंड फिनाले में उन्हें विजेता घोषित किया गया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से 'दंगल' की रिलीज पर होगा असर? आमिर ने दिया ये जवाब...

kushal_paul_saregamap_2016_winner

 

इस शो के फाइनल में पहुंचने वाले पांच फाइनलिस्ट थे रुपाली जग्गा, सचिन वाल्मिकी, जगप्रीत बाजवा, ज्योतिका टांगरी और कुशल पाल। कुशल ने चारों को पीछे छोड़ इस शो की ट्राफी अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  Bigg Boss 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने रचाई शादी? वीडियो हुआ वायरल

kushal-रविवार रात जीटीवी पर प्रसारित किए गए इस प्रोग्राम में फिल्म जगत के कई बड़े गायकों ने भी गाने गाए। इनमें सुखविंदर सिंह, इमरान मलिक, कैलाश खेर, बैनी दयाल जैसे सिंगर शामिल हैं। शो के जज मीका सिंह, साजिद-वाजिद, और प्रीतम ने भी परफॉर्मेंस दिए।

इसे भी पढ़िए :  एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में शुमार निया शर्मा ने डाला नया वीडियो, मचा धमाल, आप भी देखिए