जीटीवी के सिंगिंग रियल्टी शो सा रे गा मा पा 2016 के विजेता कोलकाता के कुशल पाल बने हैं। गोवा में हुए ग्रैंड फिनाले में उन्हें विजेता घोषित किया गया।
इस शो के फाइनल में पहुंचने वाले पांच फाइनलिस्ट थे रुपाली जग्गा, सचिन वाल्मिकी, जगप्रीत बाजवा, ज्योतिका टांगरी और कुशल पाल। कुशल ने चारों को पीछे छोड़ इस शो की ट्राफी अपने नाम कर लिया।
रविवार रात जीटीवी पर प्रसारित किए गए इस प्रोग्राम में फिल्म जगत के कई बड़े गायकों ने भी गाने गाए। इनमें सुखविंदर सिंह, इमरान मलिक, कैलाश खेर, बैनी दयाल जैसे सिंगर शामिल हैं। शो के जज मीका सिंह, साजिद-वाजिद, और प्रीतम ने भी परफॉर्मेंस दिए।