दिल्ली,
पाकिस्तान की चर्चित मॉडल कंदील बलौच की हत्या का आरोपी भाई को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इस हॉट मॉडल की हत्या कल यानि की शनिवार को कर दी गई थी। पाक की यह हॉट मॉडल साशल मीडिया पर बहुत चर्चित थी। कंदील के भाई ने पुलिस के सामने कंदील को मारने बात भी कबूल ली है।
26 वर्षीय कंदील के छोटे भाई वसीम को कल देर रात पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान जिले से गिरफ्तार किया गया। कंदील का भाई वसिम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन को पहले नशीला पदार्थ खिलाया और फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
आगे वसीम ने कहा कि उसने कंदील की हत्या इसलिए की, क्योंकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयान जारी कर उसने “बलौच नाम को कलंकित किया” था ।
उसने कहा कि इसके अलावा “अन्य मुद्दे भी थे.. जैसे मौलवी मुद्दा।” उसने स्पष्ट तौर पर कहा कि पिछले माह सुखिर्यों में रहा कंदील का मुफ्ती अब्दुल कावी के साथ सेल्फी विवाद इस हत्या का प्रमुख कारण है। इस विवाद के बाद शीर्ष धार्मिक निकाय, रएत-ए-हिलाल कमेटी से मुफ्ती कावी की सदस्यता निलंबित कर दी थी।
उसने कहा,”उसे पता नहीं था की मैं उसकी हत्या करने वाला हूं। मैंने पहले उसे एक नशीली दवा दी और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।” कल तड़के मुल्तान के करीमाबाद इलाके में स्थित अभिनेत्री एवं मॉडल के घर में ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
मॉडल की हत्या ने इस्लामिक राष्ट्र में झूठी शान ‘ऑर्नर किलिंग’ को लेकर होती हत्याओं पर हो रही बहस को दोबारा जीवित कर दिया है। कंदील की हत्या फेसबुक पर उत्तेजक वीडियो पोस्टकर परिवार को ‘शर्मिंदा’ करने की वजह से किया गया है।