उरी हमले के जवाब में भारत की तरफ से हुए सर्जिकल अटैक के बाद दोनों देशों में तनावपूर्ण माहौल है। दोनों देशों की तरफ से एक दूसरे के लिए तानाकशी चल रही है। अब बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है। साक्षी महाराज ने कहा है कि जब से पकिस्तान का निर्माण हुआ है, तभी से पाकिस्तान भारत को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। वो सीमा पार से आतंकवादी भेजता रहा है,पाक के साथ युद्ध भी हुए हैं और हर मामले में पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी। पाक की सरकार कुछ कहती है और हाफिज़ सईद कुछ और राग अलापता है, वहां आपस में ही तालमेल नहीं है। हमारी सेना ने जहां पाकिस्तान का नाभी स्थल है आतंकियों का ठीक जगह पर हमला बोला है सही जवाब लिया है और उससे पूरे के पूरे देश में हर्ष का माहौल है।
अगले पेज पर वीडियो में देखिये पाक कलाकरों का समर्थन करने पर, साक्षी महाराज ने सलमान को भी लिया आड़े हाथों