मिका सिंह ज़्यादातर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। इस बार मिका सिंह ने अपने ओफिशियल फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर अपने ही डुप्लीकेट का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “Guys when I’m not available then pls you can book this man for the show he is rocking and makes me laugh, feel proud of him. His name is sachin dev mika” (अगर मैं उपलब्ध न होऊं तो आप इसको बुक कर सकते हो। यह रोकिंग है और मुझे खुश करता है, मुझे इस पर गर्व है। इसका नाम सचिन देव मिका है)। फेमस सिंगर मिका के चाहनेवालों ने भी मिका की इस पोस्ट की जमकर प्रशंसा की। और जब हमने विडियो देखा तो हम भी चक्कर खा गए। वीडियो में हमने पाया कि सचिन देव मिका तो हुबहू मिका सिंह जैसा ही है। कोई भी सचिन देव मिका को गाता हुआ देखकर हैरान रह जाएगा।
सचिन देव मिका आका SDM के दो म्युज़िक विडियो ‘दमादम मस्त कलंदर’ और ‘सही पकडे हैं’ भी आ चुके हैं जिनका म्युज़िक और निर्माण मोक्ष म्युज़िक कंपनी के बैनर तले संगीतकार राज महाजन द्वारा किया गया है। आपको बता दें कि यह वही राज महाजन है जिनका नाम आजकल बिग बॉस 10 के संभावित प्रतिभागी के तौर पर ख़बरों में छाया हुआ है।
अगले पेज आप भी देखिये मिका के डुप्लिकेट का यह वीडियो, जिसे देखकर आप भी चक्कर खा जाएंगे।