दंगल गर्ल ने कर दिया सबको दंग! फातिमा ने कराया बिकनी में हॉट फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

0
दंगल

अब तक की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म दंगल नए आयाम छू रही है। इस फिल्म में गीता फोगाट का रोल निभाने वाली फातिमा सना शेख अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा ने बिकनी में अपना हॉट फोटो शूट कराकर सबको दंग कर दिया है।

हालही में फातिमा ने एक बिकनी फोटोशूट करवाया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। यह फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद जहां कई फैंस ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ ने रमजान के महीने में ऐसा करने पर सवाल भी खड़े किये। फातिमा ने एक मैगजीन के लिए बिकनी फोटोशूट कराया, जिसकी फोटो को डालने के बाद उनपर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया और मुस्लिम होने का आधार बनाते हुए कई लोग भड़के हुए दिखे।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल से आखिर क्या चाहती हैं सोनम कपूर? पढ़िए जरूर

अन्य यूजर्स ने भी फातिमा को लेकर अपने-अपने कमेंट लिखें। हालांकि कुछ यूजर्स उनके समर्थन दिखे तो वहीं कुछ दिनों पहले ऐसे ही प्रियंका चोपड़ा भी ट्रोल की शिकार हो चुकी हैं। मुसलमान होने के अलावा रमजान को लेकर भी कमेंट किए गए। कई यूजर्स ने रमजान में ऐसा ना करने की सलाह दी।

📷 @amandhill0n

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on

गौरतलब है कि ‘दंगल’ में नजर आई एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में भी उनके साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान नजर आएंगे।

📷 @amandhill0n

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on

इसे भी पढ़िए :  बिपाशा की वजह से रातों को सो नहीं पा रहे है करण