अजय देवगन VS करण जौहर: प्रकाश झा ने अजय देवगन का किया समर्थन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने फिल्म ‘‘शिवाय’’ और ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ को लेकर कमाल रशीद खान (केआरके) के कथित बयान से जुड़े विवाद में अजय देवगन का समर्थन किया है। अजय देवगन की फिल्म ‘‘शिवाय’’ और करण जौहर की ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ अगले महीने एक साथ ही प्रदर्शित होने वाली है।

झा (64 साल) ने अजय देवगन के साथ कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘‘अपहरण’’, ‘‘गंगाजल’’, ‘‘राजनीति’’ और ‘‘सत्याग्रह’’ शामिल हैं। झा ने अजय देवगन का ट्विटर पर समर्थन करते हुए उनसे धर्य बनाए रखने को कहा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं..वे काफी भयभीत हैं..जोड़तोड़ उनके अस्तित्व का एकमात्र तरीका है..शिव आपके साथ हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  फरहान ने बेटियों को लिखा खत, उठाए Rape और Sexual Violence जैसे गंभीर मुद्दे

करन जौहर पर आरोप है कि उन्होंने केआरके को उनकी आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में सकारात्मक और अजय की फिल्म ‘शिवाय’ के बारे में नकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए 25 लाख रुपए दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  जय गंगाजल के लिए फैंटम फिल्म ने झा से मांगे एक करोड़ रूपये

कुछ दिनों पहले अजय ने ट्विटर पर एक ऑडियो साझा किया था, जिसमें कमाल को यह कहते सुना जा सकता है कि वह क्यों करन की फिल्म का पक्ष ले रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  शिवराज ने नोटबंदी को बताया PM मोदी का साहसिक फैसला

हालांकि कमाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि  करन ने उन्हें ‘शिवाय’ या किसी अन्य फिल्म के बारे में कुछ भी बुरा कहने के लिए कभी पैसे नहीं दिए।