काजोल के साथ दोस्ती को लेकर करण जौहर ने किया खुलासा, ‘हम दोनों के बीच सब खत्म, मेरी जिंदगी में अब वो कभी नहीं आएंगी’

0
करण जौहर

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने एक्ट्रेस काजोल के साथ दोस्ती को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में करण अपनी बायोग्राफी को लेकर चर्चा में आए थे जिसमें उन्होने अपने बारे में कुछ खुलासे किए हैं।

 

 

करण ने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसुटेबल ब्वॉय’ में काजोल और अपनी दोस्ती को लेकर बताया है कि काजोल और मेरे बीच अब सब खत्म हो चुका है। मेरी तरफ से वो मेरी जिंदगी में कभी वापस नहीं आ सकतीं। एक समय था वो मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा थीं, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया है। मुझे लगता है कि वो भी ऐसा नहीं करना चाहेंगी।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड से पाक कलाकारों का पलायन, फवाद के बाद माहिरा और अली भी भागे, बॉलीवुड को बड़ा झटका

 

खबरों की मानें तो दोनों की दोस्ती के बीच दरारा की चर्चा तो लंबे समय से थी लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी। अब करण ने अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर सबको बताया है कि दोनों की दोस्ती टूट चुकी है। सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच दोस्ती खत्म होने की वजह काजोल के पति अजय देवगन हैं।

इसे भी पढ़िए :  अक्षय की फिल्म के खिलाफ संतों ने फूंका बिगुल, 'डायरेक्टर की जुबान काटने वाले को 1 करोड़ इनाम'

 

2016 में अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ए दिल है मुश्किल’ एक ही दिन रिलीन हुई थी। जिसे लेकर दोनों के बीच काफी मतभेद भी हुए। उस वक्त अजय ने करण पर ये आरोप लगाया था कि उनकी इमेज खराब करने के लिए करण ने केआके को पैसे दिए हैं। जिसके बाद केआरके ने भी कई ट्वीट किए थे।

इसे भी पढ़िए :  संजय गांधी का किरदार निभाने वाले हैं नील नितिन मुकेश, फिल्म का नाम है ‘इन्दु सरकार’