जस्टिन बीबर से नाराज हैं भारतीय, कहा-मांगनी होगी माफी

0
जस्टिन बीबर

कनैडियन सिंगर जस्टिन बीबर के भारत आने से पहले लोग जितने खुश थे और काफी जोर-शोर से फैंस ने उनका स्वागत भी किया। लेकिन उनके अपने देश से वापस लौटने के बाद भारतीय उनसे खफा नजर आ रहे हैं।

 

आपको बता दें कि जस्टिन बीबर को लेकर पुरे भारत मे काफी शोर था। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम 56 हज़ार लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। जस्टिन बीबर के गाने को सुनने के लिए और उन्हें देखने के लिए सैलिब्रीटि भी आये थे जैसे कि आलिया भट्ट, सोनाली बेंद्रे, मलाइका अरोड़ा और श्रीदेवी भी पहुंची थीं।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई: मराठों ने दिखाई ताकत, आरक्षण की मांग को लेकर निकली बाइक रैली

 

हांलाकि जस्टिन बीबर के गाने को सुनने के लिए भारतीय प्रशंसकों ने पांच हज़ार रुपये से लेकर 75 हज़ार रुपये तक खर्च किये थे। 23 साल के बीबर को लेकर डीवाई पाटिल स्टेडियम में लोगो के सर चढ़कर बोल रहा था। लोग काफी उत्साहित भी थे। लेकिन जस्टिन बीबर ने लोगों की दिवानगी पर पानी फेर दिया। क्योंकि लोगों ने उन्हें लिप सिकिंग करते हुए देेख लिया था। इसी के कारण लोंगो ने जस्टिन बीबर से नाराजगी जताई।

इसे भी पढ़िए :  थिएटर में सलमान के फैंस ने जलाये पटाखे, 9 लोग गिरफ्तार

लोगों का कहना था कि बीबर ने गाना नहीं गाया बल्कि लिप सिकिंग किया। लोगों नेे भी कहा कि बीबर ने एक बार भी नहीं सोचाकि उनके फैंस क्या सोचेंगे। हांलाकि जब वो गाना गाने के बीच मे तोलिया से मुह पोछ रहे थे। तब उनकी अबाज में कोई बदलाव नहीं आया था। इससे साफ साफ दिख रहा था कि बीबर गाना नहीं गा रहे थे। बल्कि गाने के साथ लिप सिकिंग कर रहे थे।

 

हांंलाकि लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इस शो में कुछ अच्छा नहींलगा। और हमारे अरमानो पर पानी फेर दिया गया। लोगो ने कहा जस्टिन बीबर को माफी मांगनी होगी। कई लोगो ने सिकायत की दुसरे राज्य से आये लोगो ने भी नाराजगी जताई और कहा जस्टिन बीबर सिर्फ लिप सिकिंग कर रहे थे। यहां तक ही नही बल्कि लिप सिकिंग भी सही से नहीं किया। लोगों ने न केवल बीबर के ख़राब शो की शिकायत की है बल्कि वहां की मनमानी पर भी लोगों ने ग़ुस्सा निकाला है।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई: सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध आतंकी, NSG कमांडो तैनात