मुंबई में मंगलवार सुबह कफ परेड इलाके में अचानक एक टावर में आग लग जाने से दो लोग की मोत हो गई। यह आग मेकर टावर के 21 वे माले में लगी, बताया जा रहा है कि जिस अपार्टमेंट में आग लगी वह बजाज इलेक्ट्रिकल्स के एमडी शेखर बजाज का है। हालांकि उनके परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन उनके दो नौकरों की दम घुटने से मौत हो गई।
The flat that was gutted in Maker Tower in Cuffe Parade area in Mumbai belonged to Shekhar Bajaj (MD, Bajaj Electricals).
— ANI (@ANI_news) October 18, 2016
अग्निशमन कर्मचारियों के अनुसार 11 लोगों को बचाया गया। और दो घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के लिए 10 दमकलें भेजी गईं। इस टावर में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि दो फ्लैट पूरी तरह से तबाह हो गए। उसने बताया, ”मैंने तीन लोगों को बचाया। वे सदमे में थे।” इस टॉवर के पांचवें फ्लोर पर रहने वाली लेखिका शोभा डे ने बताया, ”हमें सुबह साढ़े छ बजे पता चला। अब सब कुछ शांत है।” आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।
अगली स्लाईड में देखें ट्वीट कर बताया आग पर किया काबू।