मुंबई में सुबह हुआ बड़ा हादसा, टावर में आग लगने से 2 की मौत

0
टावर में आग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई में मंगलवार सुबह कफ परेड इलाके में अचानक एक टावर में आग लग जाने से दो लोग की मोत हो गई। यह आग मेकर टावर के 21 वे माले में लगी, बताया जा रहा है कि जिस अपार्टमेंट में आग लगी वह बजाज इलेक्ट्रिकल्‍स के एमडी शेखर बजाज का है। हालांकि उनके परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन उनके दो नौकरों की दम घुटने से मौत हो गई।

अग्निशमन कर्मचारियों के अनुसार 11 लोगों को बचाया गया। और दो घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के लिए 10 दमकलें भेजी गईं। इस टावर में रहने वाले एक व्‍यक्ति ने कहा कि दो फ्लैट पूरी तरह से तबाह हो गए। उसने बताया, ”मैंने तीन लोगों को बचाया। वे सदमे में थे।” इस टॉवर के पांचवें फ्लोर पर रहने वाली लेखिका शोभा डे ने बताया, ”हमें सुबह साढ़े छ बजे पता चला। अब सब कुछ शांत है।” आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सिसोदिया ने शराब के ठेके पर मारा छापा, पढ़िए फिर क्या हुआ

अगली स्लाईड में देखें ट्वीट कर बताया आग पर किया काबू। 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse